कांग्रेस संगठन को बनाया जायेगा धारदार: गोप
कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय किया जायेगा. पार्टी को धारदार बनाया जायेगा.
चतरा. कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय किया जायेगा. पार्टी को धारदार बनाया जायेगा. आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व महागठबंधन की जीत होगी. उक्त बातें कांग्रेस के नये जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप ने पदभार संभालने के बाद जिला परिषद भवन में सोमवार को प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी हैं, उसे निभायेंगे. पार्टी में किसी भी कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं होगी. सभी को सम्मान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में दस माह के अंदर पार्टी का जनाधार दिखने लगेगा. युवा व महिलाओं को पार्टी में सम्मान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि रेल के लिए सड़क पर आंदोलन किया जायेगा. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री राम, महासचिव के कौशर, राजवीर, नसरूद्दीन अंसारी, बालेश्वर यादव, संजय जायसवाल, गोविंद सिंह, जावेद पप्पु रजा, महावीर दांगी, रकीबुल इमाम, अजीमुद्दीन ख्वाजा, हर्षित चित्रांश, सोशल मीडिया प्रभारी जुलकर नैन समेत कई काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
