ददई दुबे के निधन पर जताया शोक
जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को पूर्व सांसद सह मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया.
चतरा. जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को पूर्व सांसद सह मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि ददई दुबे भारतीय राजनीति व मजदूर आंदोलन के सशक्त स्वर थे. छह बार झारखंड विधानसभा सदस्य व एक बार सांसद रहे. उन्होंने झारखंड प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. उनके निधन से पार्टी के साथ सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. वे मिलनसार, अनुभवी व जन सरोकार से जुड़े प्रतिबद्ध नेता थे. सभा के दौरान दो मिनट का मौन रख ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर पीसीसी डेलिगेट अनिल सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक, जावेद पप्पू रजा, महासचिव राजवीर, नसरूद्दीन अंसारी, अरुण यादव, अजीमुद्दीन ख्वाजा, जुलकर नैन, हर्षित चित्रांश, प्रेम रंजन पासवान, मोती पासवान समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
