गोशाला की जमीन पर कब्जा व पशुओं को भगाने की शिकायत
गोशाला के फैंसी तार को उखाड़ कर पशुओं को भगा ले जाने व जबरन गोशाला की जमीन पर कब्जे की शिकायत की.
चतरा. चतरा गोशाला के सचिव आलोक रंजन ने पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी को आवेदन देकर गोशाला के फैंसी तार को उखाड़ कर पशुओं को भगा ले जाने व जबरन गोशाला की जमीन पर कब्जे की शिकायत की. कहा कि गोशाला में सड़क दुर्घटना में घायल व गो तस्करों से जब्त किये गये पशुओं की रख-रखाव की जाती है. दुर्गा पूजा के समय नगर पालिका की ओर से 30 लावारिस पशुओं को पकड़ कर सौंपा गया था, लेकिन पर्याप्त शेड नहीं होने के कारण सुरक्षित कैंपस में रखा गया. लेकिन, यहां के हनुमान मंदिर के पुजारी गुड्डू रंगीला, जवाहर साव, उदय सिंह की ओर से गेट खोलकर चार पशुओं को भगा ले जाने लगे. इसकी सूचना नगर पालिका कार्यपालक पदाधिकारी को दूरभाष पर दी गयी. नगर पालिका की ओर से कटीले तार से घेर दिया गया. तीन अक्टूबर को सुबह गोशाला गये तो तार उखाड़ा पाया. उक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसकी सूचना उपायुक्त, एसपी, एसडीओ समेत कई को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
