इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में बच्चों ने दिखाया दम
प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत
: प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत टंडवा. हाई स्कूल मैदान में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ देवलाल उरांव व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य देवंती देवी, प्रो बिगुल प्रसाद, भुवनेश्वर प्रसाद गुप्ता, कृष्ण गुप्ता शामिल हुए. चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल, संत थॉमस स्कूल, किड्स जूनियर स्कूल, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल, रौनियार पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, डीआरएस स्कूल, यूएचएस स्कूल राहम, हीरा नेशनल डेवलपमेंट स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. खेलकूद में 400 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, बोरा दौड़, बिस्किट खेल, मेंढक दौड़, रस्सी खींच आदि खेलों का आयोजन किया गया, जहां सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया गया. प्रोग्राम का आयोजन वायु सेवा के बसंत कुमार कुमार द्वारा किया गया. बसंत कुमार ने कहा कि खेल के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पूरे आयोजन को सफल बनाने में नीरज कुमार, मनु कुमार गुप्ता, रोहित कुमार, गणेश गुप्ता, उपेंद्र पांडे, छोटू गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मोनू गुप्ता, राजेश प्रजापति, अजय कुमार व आलोक ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
