1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रदीप व चंदा अव्वल

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई.

By ANUJ SINGH | October 12, 2025 7:58 PM

चतरा. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में युवक-युवतियां शामिल हुए. प्रतियोगिता दो ग्रुप में हुई. युवक वर्ग में प्रदीप कुमार उर्फ झारखंडी चिता व युवती वर्ग में चंदा कुमारी प्रथम स्थान पर रहे. मुख्य अतिथि शिक्षक कामेश्वर कुमार, प्रकाश कुमार, विकास कुमार, नेशनल टेनिस क्रिकेट के अंपायर प्रेम राणा, अमन कुमार ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहनेवाले युवक-युवतियों को नकद, मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. दोनों ग्रुप के दस-दस अन्य युवक-युवतियों को मेडल दिया गया. अतिथियों ने कहा कि युवक-युवतियां वर्दी पहनने के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. प्रकाश कुमार ने कहा कि 10-15 दिनों के अंतराल में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता कराया जाता है. मौके पर कमलेश कुमार, मोनल कुमार, ट्रेनर पारस कुमार, प्रवेश कुमार के अलावा छोटू कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है