लंपी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं मवेशी, पशुपालक परेशान

प्रखंड के पशुओं में लंपी बीमारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीमारी से अब तक कई मवेशियों की मौत हो चुकी है.

By ANUJ SINGH | October 9, 2025 8:07 PM

प्रतापपुर. प्रखंड के पशुओं में लंपी बीमारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीमारी से अब तक कई मवेशियों की मौत हो चुकी है. बीमारी के बढ़ते प्रकोप से पशुपालकों में दहशत है. लंपी बीमारी के लक्षण कई मवेशियों में देखे जा रहे हैं. मवेशियों के शरीर पर फोड़े-फुंसी, सूजन, बुखार व दूध उत्पादन में कमी इसके लक्षण हैं. संक्रमित पशु चारा खा पाने या चलने में लाचार रहते हैं. कोशियारा गांव के पशुपालक द्वारिका यादव ने बताया कि बरसात के मौसम में यह बीमारी अधिक होती है. यह एक तरह के छुआछुत की बीमारी है. इस बीमारी से अब तक दो मवेशियों की मौत हो चुकी है. पशुपालकों ने मृत मवेशियों के भुक्तभोगियों को मुआवजा देने व पशुपालन विभाग से प्रभावित क्षेत्रो में कैंप लगाकर बीमार पशुओं का उपचार करने की मांग की. पशु चिकित्सा प्रभारी सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया की लंपी स्किन डिजीज एक तरह के वायरस है, जो बरसात के मौसम में एक-दूसरे पशुओं के संपर्क में आने से होता है. विभाग की ओर से गांव-गांव में पशुओं का इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है