बैंक में महिला के पर्स से नकद व कागजात की चोरी

पेक्सा गांव निवासी सुनैना कुमारी के पर्स को ब्लेड से काट कर उसमें रखे 10 हजार नकद समेत जरूरी कागजात की चोरी कर ली गयी.

By ANUJ SINGH | October 4, 2025 7:53 PM

गिद्धौर. बैंक ऑफ इंडिया शाखा से पेक्सा गांव निवासी सुनैना कुमारी के पर्स को ब्लेड से काट कर उसमें रखे 10 हजार नकद समेत जरूरी कागजात की चोरी कर ली गयी. घटना शुक्रवार की है. घटना की तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. इस संबंध में पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया है. बताया जाता है कि महिला बैंक में रुपये की निकासी करने गयी थी. इस दौरान एक महिला ने पर्स में ब्लेड मारकर घटना को अंजाम दिया. पर्स से 10 हजार नकद के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात की भी चोरी कर ली. थाना प्रभारी शिवा यादव ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है