वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगों के लिए लगा शिविर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 60 वर्ष के ऊपर के दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | November 10, 2025 8:29 PM

हंटरगंज. राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 60 वर्ष के ऊपर के दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेदप्रकाश शामिल हुए. बीडीओ ने कहा कि शिविर के माध्यम से योजना से दिव्यांगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना है. दिव्यांग व वृद्ध को परीक्षण कर डाटा ऑनलाइन किया गया. ऑनलाइन कार्य एलिम्को योजना के प्रतिनिधि की ओर से किया गया है. इस दौरान दिव्यांगों के कान, आंख, पैर, मुंह समेत अन्य अंगों की जांच की गयी. उनके बीच छड़ी, वॉकर व्हीलचेयर, कान की मशीन, चश्मा, छड़ी शीट, व्हीलचेयर व कमोड़ समेत अन्य उपकरण बांटे जायेंगे. मौके पर बीपीएम संजय सिन्हा, सुपरवाइजर कुमारी माधवी के अलावा दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है