बीओआइ का साइबर अपराध पर सतर्कता अभियान
बैंक ऑफ इंडिया, बगरा मोड़ की ओर से गुरुवार को साइबर अपराध पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया.
सिमरिया. प्रखंड के जिरवाखुर्द पंचायत भवन में बैंक ऑफ इंडिया, बगरा मोड़ की ओर से गुरुवार को साइबर अपराध पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया. शाखा प्रबंधक आकाश महतो ने बदलते डिजिटल युग में साइबर अपराधों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया. साथ ही साइबर सुरक्षा व भ्रष्टाचार निवारण पर जानकारी दी. शाखा प्रबंधक ने लोगों की अपने खाते को मोबाइल से लिंक करने पर बल दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने भी बैंक से संबंधित अपनी समस्याओं को रखा. मुखिया मनोरंजन सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को सजग करने की दिशा में बैंक ऑफ इंडिया का सराहनीय पहल है. कार्यक्रम में बैंक मित्र मो नेसार, सुभाष सिंह, बाबूलाल कुमार, ठाकुरी साव, मालती देवी, मानिक शर्मा, मनीष सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
