दीवार से टकरायी बाइक, युवक की मौत

परोका मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में करनी पंचायत के बमंडीह गांव निवासी दीपक भुइयां उर्फ दीपू भुइयां (30) की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | October 3, 2025 8:04 PM

इटखोरी. परोका मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में करनी पंचायत के बमंडीह गांव निवासी दीपक भुइयां उर्फ दीपू भुइयां (30) की मौत हो गयी. घटना 30 सितंबर रात करीब 10.30 बजे घटी. जानकारी के अनुसार वह करनी से डांडिया देखकर परोका लौट रहा था. इसी दौरान बाइक बेकाबू होकर एक मकान से टकरा गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना का बाद परिवार में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है