इंटर साइंस में श्रेया, कॉमर्स में साक्षी व आर्ट्स में पारूल कुमारी रही जिला टॉपर

टॉप टेन में छात्राओं का दबदबा रहा.

By Prabhat Khabar | April 30, 2024 8:29 PM

चतरा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को इंटरमीडिएट के सभी संकाय साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट प्रकाशित किया है. जिसमें जिले के विद्यार्थियों ने तीनों संकाय में बेहतर प्रदर्शन किया. तीनों संकाय के टॉप टेन में छात्राओं का दबदबा रहा. इंटर साइंस में एसएस प्लस टू हाई स्कूल चतरा की छात्रा श्रेया कुमारी 463 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. प्लस टू अपग्रेड हाई स्कूल ओरूगेरूआ हंटरगंज के आयुष कुमार 460 अंक के साथ दूसरे, एसएस प्लस टू हाई स्कूल सिमरिया की रिया कुमारी 455 अंक के साथ तीसरे, एसएस प्लस टू हाई स्कूल चतरा की श्वेता कुमारी 451 अंक के साथ चौथे, रीति कुमारी 448 अंक के साथ पांचवें, खुशी कुमारी 447 अंक के साथ छठे, सना शोएब 445 अंक के साथ सातवें, नीरू कुमारी 443 अंक के साथ आठवें, प्लस टू अपग्रेड हाई स्कूल ओरूगेरूआ हंटरगंज के सोनू कुमार 442 अंक के साथ नौवें, सत्यानंद भोगता इंटर कॉलेज ऊंटा के अमित कुमार व प्रोजेक्ट प्लस टू उवि बिरहु के रविरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से 435 अंक प्राप्त कर दसवें स्थान पर रहे. जिला टॉपर श्रेय एसएस प्लस टू हाई स्कूल चतरा के प्राचार्य सतीश लाल गुप्ता की पुत्री है. वह रांची में रह कर नीट की तैयारी कर रही है.

इंटर कॉमर्स टॉप टेन

इंटर कॉमर्स में उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज चतरा की साक्षी कुमारी ने 450 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी. इसी विद्यालय के नीरज कुमार 447 अंक के साथ दूसरे, मैमून नाज, प्रीति कुमारी ने 414 अंक के साथ तीसरे, असीफा तौफिक ने 413 अंक के साथ चौथे, भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी के परवेज अंसारी 411 अंक के साथ पांचवें, आरएनएस इंटर कॉलेज हंटरगंज के रिशि राज पासवान 398 अंक के साथ छठे, एसएस प्लस टू हाई स्कूल सिमरिया की रूकशार परवीन 397 अंक के साथ सातवें, उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज चतरा के दृष्टि रस्तोगी 395 अंक के साथ आठवें, रीतिका कुमारी 390 अंक के साथ नौवें व गुलाम रब्बानी 385 अंक प्राप्त कर जिला में दसवां स्थान प्राप्त किया. साक्षी लाइन मुहल्ला के वीरेंद्र साव की पुत्री है. साक्षी आगे की पढ़ाई कर चार्टेट एकाउंटेंट बनना चाहती है.

इंटर आर्ट्स टॉप टेन

इंटर आर्ट्स में केबी हाई स्कूल इटखोरी की पारूल कुमारी 449 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी. इसी विद्यालय की गोलू कुमारी 429 अंक के साथ दूसरे, एसएस प्लस टू हाई स्कूल पांडेयपूरा की नंदनी कुमारी 418 अंक के साथ तीसरे, अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल नावाडीह की सोनिया कुमारी 415 अंक के साथ चौथे, एसएस प्लस टू हाई स्कूल टंडवा की पम्मी कुमारी 413 अंक के साथ पांचवें, आरएनएस इंटर कॉलेज हंटरगंज की रिशिता कुमारी, केबी हाई स्कूल इटखोरी की शालू कुमारी 411 अंक के साथ छठे, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज गजवा प्रजापपुर के मो फरहान, एसएस प्लस टू हाई स्कूल चतरा के असीम खलको, केबी हाई स्कूल इटखोरी की ममता कुमारी 410 अंक के साथ सातवें, कस्तूरबा विद्यालय पत्थलगड्डा की श्वेता कुमारी 409 अंक के साथ आठवें, प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल बिरहु की निराला कुमारी 405 अंक के साथ नौवें व प्रोजेक्ट हाई स्कूल मिश्रौल टंडवा की छात्रा रिया कुमारी ने 403 अंक प्राप्त कर जिला में दसवां स्थान प्राप्त किया हैं. इस तरह इंटर आर्ट्स में एक छात्र के अलावा सभी छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version