मुफ्त अनाज देने के नाम पर जनता को किया जा रहा है गुमराज : सुमेर

मुफ्त राशन देना कांग्रेस सरकारी की देन हैं

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 1:58 PM

चतरा. पीएम नरेंद्र मोदी जनता को गुमराह कर रहे हैं. मुफ्त में अनाज देने का कार्य तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किया गया था. मुफ्त राशन देना कांग्रेस सरकारी की देन हैं. जब खाद्य सुरक्षा अधिनियम आया था, तब सभी ने समर्थन किया था. लेकिन गुजराज के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोध किया था. उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया को-ओर्डिनेटर सुमेर सिंह चरण ने होटल उत्सव पैलेस में शुक्रवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने कहा कि आज भी 15 करोड़ गरीब अनाज से वंचित हैं. हमारी सरकार आयी, तो प्रति व्यक्ति दस किलो राशन के साथ-साथ दाल, तेल व चीनी देने का काम करेंगे. वैभव शुक्ला ने कहा कि लोकतंत्र विभिन्न विचारधारा का समावेश है. दस वर्षों से भाजपा की सरकार गांधीवादी विचारधारा को कुचला जा रहा हैं. सिर्फ नफरत की बात हो रही हैं. देश में एकता, अखंडता, संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए इस बार इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की. कहा कि लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा हैं. पांच न्याय व 25 गारंटी के साथ इस बार इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ रही है. युवाओं को रोजगार, नारी को एक लाख सालाना, किसानों का कर्ज माफ, एमएसपी लागू, श्रमिकों का मनरेगा में मजदूरी 400 सुनिश्चित की जायेगी. मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ऋषिकेश सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version