क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना अजनबी पत्थलगड्डा
क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को खेला गया.
: बरवाडीह की टीम को पराजित किया पत्थलगड्डा. प्रखंड के स्वर्गीय उमाकांत पाठक खेल मैदान में चल रहे शहीद जयमंगल पांडेय शहीद नादिर अली खां क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को खेला गया. फाइनल मैच अजनबी टीम पत्थलगड्डा बनाम बरवाडीह क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. बरवाडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 113 रन बनाये. जवाबी पारी खेलती हुई अजनबी पत्थलगड़ा टीम ने सात विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया और टूर्नामेंट का विजेता बना. बरवाडीह टीम के खिलाड़ी सुमित कुमार मैन ऑफ द मैच बने. मैन ऑफ द सीरीज उपकार कुमार रहे. टूर्नामेंट के अध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान व अन्य अतिथियों ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल राणा को दिया. विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि अमर शहीद जयमगल पांडेय के वंशज सच्चिदानंद पांडेय, थाना प्रभारी राकेश कुमार, विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार, विकास यादव, अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दिया. इसके तहत विजेता टीम को 21 हजार नकद उप विजेता टीम को 11 हजार नकद व कप दिया गया. अंपायर की भूमिका बबलू कुमार व मिथिलेश कुमार निभायी. इटखोरी के सुशील कुमार वर्मा ने कमेंट्री की. मौके पर सुमन कुमार सुमन, परवेज आलम, चंदन कुमार अरविंद दांगी, छोटू कुमार, गौतम रजक, नवीन पांडेय सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
