भाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पुलिस ने चानी गांव निवासी संतोष भुइयां (30) की हत्या के आरोप में उसके भाई जगदीश भुइयां को 12 घंटे अंदर गिरफ्तार कर लिया.

By ANUJ SINGH | November 10, 2025 8:34 PM

लावालौंग. पुलिस ने चानी गांव निवासी संतोष भुइयां (30) की हत्या के आरोप में उसके भाई जगदीश भुइयां को 12 घंटे अंदर गिरफ्तार कर लिया. वहीं हत्या मेें प्रयुक्त लाठी बरामद कर ली. जानकारी के अनुसार रविवार को चानी गांव में संतोष व जगदीश के बीच फसल काटने को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान आक्रोशित होकर जगदीश ने संतोष की हत्या कर दी और फरार हो गया. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरहेद जंगल से जगदीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. छापामारी टीम में एसडीपीओ, थाना प्रभारी के अलावा एसआइ नवीन चंद्र सिंह, विधायक प्रसाद यादव, वाजिद अली व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है