सिमरिया थाना प्रभारी सहित पांच पर बेहरमी से पिटाई करने का आरोप

सिमरिया थाना क्षेत्र के सबानो गांव निवासी रामविलास व विजय राम ने सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक सहित कई पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 8:45 PM

चतरा. सिमरिया थाना क्षेत्र के सबानो गांव निवासी रामविलास व विजय राम ने सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक सहित कई पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर दोनों ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. साथ ही थाना प्रभारी के अलावा अमर कुमार, आलोक कुमार सहित दो अन्य पर मामला दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र के लेंबुआ गांव निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन साव हत्याकांड मामले में दोनों को तीन फरवरी को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद हत्याकांड में शामिल होने का दबाव बनाया. इनकार करने पर बेरहमी से पिटाई की गयी. छोड़ने के एवज में मोटी रकम की मांग की गयी. जब काफी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे तो दोनों को छोड़ दिया गया. इसके बाद कई दिनों तक दोनों का इलाज चला. अभी भी दवा चल रही है. दोनों ने आवेदन की प्रतिलिपि डीआइजी को भी दी है. इस संबंध में थाना प्रभारी मानव मयंक ने कहा कि विशुन हत्याकांड का मामला टंडवा थाना क्षेत्र का है. शक के आधार पर दोनों हिरासत में लिया गया था. पूछताछ करके छोड़ दिया गया. बेरहमी से पिटाई करने का आरोप गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है