अभाविप ने छात्रवृत्ति नहीं देने पर दी आंदोलन की चेतावनी

ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति नहीं मिलने को लेकर अभाविप ने शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

By ANUJ SINGH | October 10, 2025 8:26 PM

चतरा. ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृति नहीं मिलने को लेकर अभाविप ने शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिला संयोजक रौनक सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा. मौके पर प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडेय ने कहा कि छात्रवृति नहीं मिलने से विद्यार्थी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. परीक्षा शुल्क, किताबें समेत अन्य आवश्यक जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो गया है. गरीब व मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृति आवश्यक है. उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल छात्रवृति भुगतान करने की मांग की. मुन्ना यदुवंशी ने कहा कि जल्द छात्रवृति भुगतान नहीं किया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन होगा. मौके पर आशीष कुमार, निशु कुमारी, सुमित्रा पांडेय, छोटी कुमारी, पीयूष राज, सुमित कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है