पोस्को एक्ट के फरार अभियुक्त को भेजा जेल

पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए पोस्को एक्ट के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

By ANUJ SINGH | October 10, 2025 8:21 PM

प्रतापपुर. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए पोस्को एक्ट के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त पप्पू साव (पिता विजय साव) इमामगंज थाना क्षेत्र के बभंडी गांव का रहनेवाला है. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि उसके विरुद्ध प्रतापपुर थाना कांड संख्या 12/23 के तहत पोस्को एक्ट का मामला दर्ज है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. अभियान में एसआइ प्रेम सांगा व जिला बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है