बाइक समेत पुल से नीचे गिरा युवक, मौत

बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा निवासी राजू पासवान (30) पिता स्व-रामस्वरूप पासवान की मौत हो गयी.

By ANUJ SINGH | October 16, 2025 8:01 PM

टंडवा. प्रखंड के सराढू पुल से बाइक सहित नीचे गिर जाने से बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा निवासी राजू पासवान (30) पिता स्व-रामस्वरूप पासवान की मौत हो गयी. घटना गुरुवार को तड़के तीन बजे घटी. राजू पासवान छत की ढलाई का काम करने सराढू आया था. ढलाई कर वापस लौटने के दौरान व चकमा खाकर बिना रेलिंग वाले पुल के नीचे गिर गया, जिससे पुल के टूटे हुए हिस्से से टकराने से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना के बाद सराढू पिकेट प्रभारी सौरभ कुमार तत्काल घटनास्थल पहुंचे और शव को पानी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. टंडवा व बालूमाथ को जोड़नेवाली मुख्य सड़क पर स्थित यह पुल काफी पुरानी है. इसकी रेलिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. आये दिन दुर्घटना होते रहती है. अबतक आधा दर्जन लोग बिना रेलिंग के पुल में दुर्घटना के शिकार हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है