लेंबोईयां भगवती मंदिर परिसर में लगा मेला
लेंबोईयां भगवती मंदिर परिसर में लगा मेला
पत्थलगड्डा. कार्तिक पूर्णिमा पर मां भगवती देवी चामुंडा मंदिर लेंबोईया में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. माता के दरबार में मत्था टेक कर पूजा अर्चना किया. अहले सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं ने अपने नजदीकी नदी तालाबों में स्नान दान कर गंगा पूजन के बाद मंदिर पहुंचकर माता की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक कुमार उज्ज्वल व जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. मेला में हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर लुत्फ उठाया. हर वर्ष यहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है. विधायक ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन पूरे पवित्रता के साथ लोग पूजा अर्चना करते है. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि मेला सामाजिक समरस्ता बनाने का प्रेरणा देता है. लेकिन लोग राजनीतिक से प्रेरित होकर मेला की सामाजिक एकरूपता को भूलते जा रहे है. उन्होंने युवाओं से सामाजिक एकरूपता बनाने की अपील की. मौके पर भाजपा नेता विजय दांगी, आशीष दांगी, पूर्व जिप सदस्य सुनीता देवी, दिनेश्वर भुइयां, विरोचन गिरी, हरिश दांगी, गिरधारी राणा, बीरबल दांगी, कृष्णा साव, मनीष सिंह, तीर्थनाथ दांगी समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
