दुकान से 57 हजार नकद व 20 हजार के सामान की चोरी

शिला ओपी क्षेत्र के आमगांवा चौक स्थित साहू ट्रेडिंग दुकान से गुरुवार की रात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By ANUJ SINGH | October 18, 2025 8:40 PM

सिमरिया. शिला ओपी क्षेत्र के आमगांवा चौक स्थित साहू ट्रेडिंग दुकान से गुरुवार की रात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान की शटर का ताला तोड़ 57 हजार रुपये नकद व 20 हजार रुपये के सामान की चोरी कर फरार हो गये. इस संबंध में दुकान संचालक सच्चिदानंद कुमार साहू ने ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री साहू ने बताया कि दुकान के शटर का ताला टूटा देख लोगों ने इसकी जानकारी दी. दुकान पहुंचने पर देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. अंदर ड्रावर में रखे 57 हजार रुपये गायब थे. इसके अलावा पांच एक्सटेंशन बोर्ड, दस लिंक ताला, 20 लिंक ड्रावर ताला, 50 पीस ब्रास सोकेट व 50 पीस फेवीक्विक सहित 20 हजार रुपये के सामान गायब थे. सूचना पाकर ओपी प्रभारी दल बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है