12 दिवसीय सब्जी व पौधशाला प्रशिक्षण का समापन

आरसेटी में शनिवार को एलडीएम की ओर से 12 दिवसीय सब्जी उत्पादन का प्रशिक्षण का समापन हुआ.

By ANUJ SINGH | October 18, 2025 8:39 PM

चतरा. बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में शनिवार को एलडीएम की ओर से 12 दिवसीय सब्जी उत्पादन का प्रशिक्षण का समापन हुआ. आरसेटी निदेशक बसंत कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को जल्द स्वरोजगार शुरू करने को कहा. वहीं प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया. व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण की आवश्यकता हो तो आवेदन करने की सलाह दी. प्रशिक्षुओं ने अलग-अलग बैंकों के माध्यम से लोन के लिए आवेदन दिये. कहा कि सेटलमेंट होने तक फॉलो अप किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान से संकाय राजीव रंजन कुमार, कार्यालय सहायिका मीना कुमारी, कार्यकाल सहायक मो शाहबाज, परिचारिका मंजू रानी, राजू, प्रदीप ने अहम भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है