Chaibasa News : एमएसीपी बहाली व सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने को लेकर झारोटेफ का सम्मेलन
झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड इम्प्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में सितम्बर के तृतीय सप्ताह में रांची में आयोजित होने वाले कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है.
चक्रधरपुर.
झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड इम्प्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में सितम्बर के तृतीय सप्ताह में रांची में आयोजित होने वाले कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है. इसी संदर्भ में आइआइटी सभागार में प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह की अध्यक्षता में राज्य कार्यकारिणी, प्रांतीय पदाधिकारी, सभी 24 जिलों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं जिला महिला प्रकोष्ठ की बैठक हुई. बैठक में पिछले एक वर्ष से चल रहे चरणबद्ध आंदोलनों की समीक्षा की गयी, जिनमें एमएसीपी बहाली, सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने और शिशु शिक्षण भत्ता लागू करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं. अब तक चार चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए हैं: हस्ताक्षर अभियान, ध्यानाकर्षण रैली, जन समर्थन रैली, और कर्मचारी शक्ति समागम. पांचवें और अंतिम चरण के रूप में महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा.प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि पिछले चार चरण सफल रहे हैं और आगामी महासम्मेलन झारखंड के कर्मचारी आंदोलनों के इतिहास में अभूतपूर्व होगा. बैठक में जिलाध्यक्षों ने तैयारियों की जानकारी दी और कर्मचारियों की संभावित उपस्थिति पर चर्चा की गयी . महिला कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षाओं को जिम्मेदारी दी गयी है. विभिन्न संगठनों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी केंद्रीय कमेटी के सदस्यों को सौंपी गयी. बैठक में शिक्षा, पुलिस, सचिवालय, सहकारिता, आइटीआइ, समाहरणालय लिपिक संवर्ग, वनरक्षी, जनसेवक और विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थिति थे. बैठक की जानकारी झारोटेफ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार राय ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
