Chaibasa News : किरीबुरु की सैडल घाटी में बस ने युवक को कुचला, मौत
यह घटना दोपहर करीब 12.30 बजे उस समय हुआ जब रायमन मुंडा बाइक से बोलानी से छोटानागरा की ओर जा रहा था
गुवा.
किरीबुरु थाना की सैडल घाटी में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में क्योंझर जिला के बोलानी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक रायमन मुंडा की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर करीब 12.30 बजे उस समय हुआ जब रायमन मुंडा बाइक से बोलानी से छोटानागरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान किरीबुरु से चाईबासा जा रही ‘श्री साई’ यात्री बस ने सैडल घाटी के पास उसकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर गया और बस का पिछला चक्का उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को किरीबुरु के सेल अस्पताल ले जाया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलने पर घर में मचा कोहराम
हादसे के बाद चालक बस लेकर चाईबासा की ओर फरार हो गया. घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. किरीबुरु पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि बस की पहचान कर ली गयी है. फरार चालक की तलाश की जा रही है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, मृतक के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली घर में कोहराम मच गया. पिता कुसुन मुंडा ने दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
