Chaibasa News : बोरिंग गाड़ी चोरी कर भाग रहे पांच युवक गिरफ्तार

मुफ्फसिल थाना पुलिस ने टेबो जंगल से गिरोह को दबोचा

By AKASH | January 9, 2026 11:38 PM

, तमिलनाडु के मालिक की शिकायत पर कार्रवाई

चाईबासा. चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में फाइनेंसर बनकर छलपूर्वक बोरिंग गाड़ी चोरी कर भाग रहे चालक समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने टेबो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जेल भेजने के पहले पांचों आरोपियों को एसडीपीओ के समक्ष प्रस्तुत किया गया. एसडीपीओ बहामन टुटी ने बताया कि 9 जनवरी को गाड़ी मालिक तमिलनाडु के नामाकल जिला के वेला गोंडापट्टी थाना के आकलमपट्टी निवासी राजशेखर ने मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें उन्होंने बताया कि बोरिंग गाड़ी (केए 06सी-8935) की चोरी हो गयी है. कांड के संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने छापामारी टीम का गठन किया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता से चोरी की बोरिंग गाड़ी को टेबो थाना क्षेत्र के कुंदुरुगुटु जंगल से बरामद कर लिया. उस गाड़ी पर सवार दो युवक तौहित अंसारी एवं एहसान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों युवकों ने बताया कि बोरिंग गाड़ी में डीजल खत्म होने के कारण जंगल में खड़ा किये हैं. अपने दो अन्य साथी तौहिद खान एवं साहिल एकराम को डीजल लाने के लिए भेजे हैं. उनके बयान के आधार पर कांड में संलिप्त उक्त दोनों युवकों को मोटरसाइकिल एवं डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही कांड में संलिप्त गाड़ी का चालक रंजीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों ने इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. छापामारी टीम में मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनोद कुमार, टेबो थाना प्रभारी सुशील मरांडी, रामायण सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है