Chaibasa News : समूह से जुड़कर महिलाएं बन रहीं स्वावलंबी : विधायक

नोवामुंडी आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा

By ATUL PATHAK | September 2, 2025 11:09 PM

नोवामुंडी. आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा मंगलवार को नोवामुंडी आदिवासी एसोसिएशन क्लब में हुई. इस आयोजन में स्थानीय प्रतिनिधि और टीएसएफ के अधिकारी शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सोनाराम सिंकु, जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, जिप सदस्य देवकी कुमारी और प्रखंड उपप्रमुख ज्योति दास ने किया. मौके पर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि समूह से जुड़कर महिलाएं मजबूत हो रही हैं. आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रही हैं. ऋण लेकर अपना व्यापार कर रही हैं. उन्होंने ऋण को समय पर चुकाने पर आगे भी ऋण मिलने का रास्ता खुला रहने की बात कही. जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने महिला सशक्तीकरण में संगठन की भूमिका की प्रशंसा की और सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. बैठक में समूह के माध्यम से व्यवसाय करने वाली महिलाओं की प्रगति पर जोर दिया गया. इस मौके पर टीएसएफ के यूनिट हेड संदीप केसरवानी, चंदन मिश्रा, हिमाद्री, रूपेश कुमार, दीपक प्रधान, सर्विन सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है