Chaibasa News : केंदू डाली रोप फसल सुरक्षा की कामना

तांतनगर प्रखंड के रोलाडीह देशाउली (जयरा स्थल) में बुधवार को ग्रामीणों ने समृद्ध संस्कृति विरासत को संजोकर बताउली पर्व धूमधाम से मनाया.

By AKASH | September 10, 2025 10:44 PM

तांतनगर.

तांतनगर प्रखंड के रोलाडीह देशाउली (जयरा स्थल) में बुधवार को ग्रामीणों ने समृद्ध संस्कृति विरासत को संजोकर बताउली पर्व धूमधाम से मनाया. पूजा कर केंदू डाली को खेतों लगाया गया. धान की फसल को कीड़े- मकोड़े व रोगों से बचाने की कामना हुई. देशाउली में पुजारी ने मुर्गों की बलि दी. इसके पहले निर्धारित तिथि अनुसार, मुख्य दिउरी (पुजारी) बबलू कालुंडिया, सहायक दिउरी (पुजारी) शंकर सुंडी व भोंज कालुंडिया ने दिउरी का पवित्र घर से पूजन सामग्री लेकर गांव का देशाउली (जयरा स्थल) गये. देशाउली स्थल में पुजारी ने लाल मुर्गा की पूजा की. उसके बाद बारी-बारी से ग्रामीणों के लाये मुर्गा को बलि दी. केंदू डाली का शुद्धीकरण किया गया. उसके बाद खिचड़ी या भोजन बनाकर प्रसाद के रूप ग्रहण किया. प्रसाद ग्रहण करने से पहले ग्रामीण विधिवत कुल देवताओं की पूजा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है