Chaibasa News : अंधविश्वास के कारण समाज में बढ़ रहीं हिंसा की घटनाएं
किरीबुरु थाना परिसर में हुई जन जागरुकता बैठक,मानकी-मुंडा व ग्रामीण हुए शामिल
गुवा. किरीबरु थाना परिसर में मंगलवार को ज -जागरुकता को लेकर बैठक हुई, जिसमें किरीबुरु व छोटानागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिर्चीगड़ा, वालेहातू, टोपकोई, कुलातूपु, मारीदा, थालकोबाद, रातामाटी, गुंडीजोड़ा, जोजोडेड़ा तथा चेरबालोर गांवों के ग्रामीणों, मुंडा, मानकी एवं स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को डायन-बिसाही जैसी कुप्रथाओं के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि अंधविश्वास, अफवाह तथा मनगढ़ंत आरोपों के कारण समाज में अनावश्यक तनाव और हिंसा की घटनाएं बढ़ती हैं, जो पूरी तरह अवैध एवं दंडनीय हैं. ग्रामीणों से अपील की गयी कि किसी भी प्रकार की शंका या विवाद की स्थिति में वे तुरंत पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करें. ताकि समय रहते सही समाधान किया जा सके. कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सामुदायिक पुलिसिंग की भूमिका और उसकी उपयोगिता भी समझायी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि समाज और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग बढ़ने से न सिर्फ अपराध नियंत्रण में मदद मिलती है, बल्कि ग्रामीण परिवेश में सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलता है. ग्रामीणों के साथ सकारात्मक संबंध स्थापित करने और ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा उपस्थित सभी ग्रामीणों को कंबल वितरित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
