Chaibasa News : बंदगांव : 10 साल से पक्की सड़क व पुलिया की मांग कर रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने खंडा गांव में की बैठक, जतायी नाराजगी
बंदगांव.
बंदगांव प्रखंड की सिंदुरीबेड़ा पंचायत के खंडा सीमन से बेड़ाऊरुडिंग तक पक्की सड़क व पुलिया नहीं है. खंडा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को बैठक कर नाराजगी जतायी. बंदगांव और गुदड़ी प्रखंड के ग्रामीण दस साल से सड़क व पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं, पर जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. बिरजू चंपिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की. सिन्दुरीबेड़ा गांव ग्रामीणों ने बैठक में नाराजगी जतायी. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय लोग दस साल से पक्की सड़क व पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं, पर इसे नजरंदाज किया जा रहा है. इस कारण ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ती है. इन दिनों बारिश में रास्ता पूरी तरह कीचड़मय हो गया है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका रहती है. ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय नेताओं द्वारा सड़क व पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया जाता है. चुनाव जीतने के बाद नेता अपने वादे को भूल जाते हैं. ग्रामीणों ने अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया है. साथ ही कहा कि अगर सड़क और पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे. मौके पर बिरजू चांपिया, जोर्ज बोदरा, डेबरा, सिलबेस्तार कोनगाड़ी, ज्योति चांपिया, संतोषी कोनगाड़ी, एनेम हेमरोम, दुबिया सिरूम, सुला कोनगाड़ी, निकुलास कोनगाड़ी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
