Chaibasa News : नकली शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
चाईबासा के बड़ी बाजार लोहा पुल के पास से पकड़ी गयी टोटो जब्त
चाईबासा.
सदर थाना के बड़ी बाजार लोहा पुल के पास से टोटो पर नकली शराब का परिवहन करते पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा. पुलिस ने टोटो पर लदे बाेरों की जांच की तो उसमें मिलावटी अंग्रेजी शराब पायी गयी. इसके बाद पुलिस ने टोटो चालक रवि दास और उसपर सवार बंधुआ टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया. दोनों मुफ्फसिल थाना के बासा टोंटो गांव के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने पर बताया कि बोरे में अवैध मिलावटी अंग्रेजी शराब है. इसके बाद पुलिस ने टोटो सहित शराब को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.चार जनवरी को सदर थाना में मामला दर्ज
सदर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पंकज चौधरी के बयान पर थाना में 4 जनवरी को मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि 4 जनवरी को रात्रि गश्ती में निकले थे. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक अमित रेणु को सूचना मिली कि सरायकेला से कुछ लोग एक टोटो में मिलावटी शराब की बिक्री करने के लिए लेकर आ रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोहा पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान रात 9.30 बजे एक लाल रंग की टोटो आते देखी. टोटो को रुकने का इशारा किया गया, तो चालक ने टोटो रोककर भगाने लगा. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद टोटो की तलाशी ली गयी. टोटो के पीछे सीट पर दो प्लास्टिक बाेरा बंधा हुआ पाया. बोरा में दो कार्टून 24 बोतल विभिन्न ब्रांडों के शराब थे. उन्होंने बताया कि आरोपी बंधुआ टोप्पो उत्पाद अधिनियम के तहत पूर्व में भी जेल जा चुका है. छापेमारी दल में सदर थाना के पुअनि पंकज चौधरी, धनंजय सिंह, चंद्रशेखर व सअनि जीतु करमाली एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
