Chaibasa News : दुर्घटना में मृत महिला के परिजनों को ट्रक ओनर एसोसिएशन ने मुआवजा दिया
झींकपानी में दिन में नो इंट्री पर मंत्री दीपक बिरुवा बैठक कर लेंगे निर्णय
झींकपानी. एनएच-75 पर जोड़ापोखर में बीते मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मारे गये पंगेला मुंडा के आश्रित को ट्रक ओनर एसोसिएशन ने मुआवजा राशि प्रदान किया है. राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के प्रयास से बुधवार को मृतका के परिवार को 90 हजार रुपये सौंपे गये. प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय ने बताया कि विधानसभा सत्र के बाद मंत्री दीपक बिरुवा ग्रामीणों की मांग पर झींकपानी में दिन के समय नो इंट्री को लेकर बैठक कर ठोस निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि जोड़ापोखर की खराब सड़क की मरम्मत के लिए संवेदक को कहा जायेगा.
ज्ञात हो कि मंगलवार को सड़क पार करते समय ट्रेलर ने पंगेला मुंडा (65) को कुचल दिया था. उनकी मौके पर मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. एसोसिएशन ने अंतिम संस्कार के लिए तत्काल 10 हजार रुपये दिये थे. मृतका के पोता श्याम मुंडा ने वाहन चालक के खिलाफ झींकपानी थाना में मामला दर्ज कराया है. सरकार से क्षतिपूर्ति राशि जल्द दिलाने के प्रयास हो रहे हैं. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, मुखिया गुरुचरण मुंडा, झामुमो के हरिलाल करजी, सोमनाथ कुंकल और जयसिंह हेस्सा भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
