Chaibasa News : अनुमंडल अस्पताल के बेड फुल, बरामदे में हो रहा इलाज

चक्रधरपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल. ओपीडी में दोगुनी भीड़, बुखार व उल्टी-दस्त मरीजों की संख्या बढ़ी

By ATUL PATHAK | August 19, 2025 11:16 PM

चक्रधरपुर. मौसम में बदलाव के साथ मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अस्पताल में मौसमी बीमारियों की मरीजों की संख्या दोगुना हो गयी है. भीड़ बढ़ने से मरीजों का इलाज बरामदे में किया जा रहा है. मौसम परिवर्तन के कारण वायरल फीवर, सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लगातार बारिश के कारण मलेरिया व डायरिया का प्रकोप भी क्षेत्र में बढ़ गया है. प्रत्येक दिन भारी संख्या में मरीज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पहुंच रहे हैं. पिछले 15 दिनों से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में मरीजों की अधिक संख्या होने के कारण बरामदे में अतिरिक्त बेड लगाकर इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के सभी बेड फुल हैं. महिला वार्ड व पुरुष वार्ड दोनों भरे हैं. ज्यादातर मरीज को उल्टी व दस्त हो रही है. इसके अलावे तेज बुखार, बदन दर्द, पेट दर्द के भी मरीज पहुंच रहे हैं. ओपीडी में रोजाना 200 से 300 के बीच मरीज पहुंच रहे हैं. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं.

10 अतिरिक्त बेड लगाकर हो रहा है इलाज:

मौसमी बीमारियों के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. अनुमंडल अस्पताल में 74 बेड लगे थे. मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण 10 अतिरिक्त बेड लगाकर इलाज किया जा रहा है. मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार, सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारियां आम हो गयी है. इसके अलावा डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड और लूज मोशन जैसी बीमारियां भी फैल रही हैं.

– साफ सफाई व सावधानी ही मौसमी बीमारी से बचाव है. लोग साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. पानी उबालकर पीने की जरूरत है. अस्पताल में आने वाले मरीजों का बेहतर रूप से इलाज किया जा रहा है. बेड की कमी होने पर अतिरिक्त बेड लगाये गये हैं. लोग बारिश में नहीं भीगे, ताजा भोजन करें. बाहर खाना खाने से बचें. यदि किसी को बुखार या अन्य लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिये.

-डॉ अंशुमन शर्मा

, प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है