Chaibasa News : 4 जोड़ी मेमू पैसेंजर आज और कल रद्द रहेंगी

रेलवे ट्रैक के आस-पास हाथियों का विचरण जारी है

By ATUL PATHAK | December 19, 2025 11:54 PM

चक्रधरपुर. पिछले तीन दिनों से रेलवे ट्रैक के आस-पास हाथियों का विचरण जारी है. इससे चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग स्थित चक्रधरपुर-राउरकेला रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है. चक्रधरपुर-राउरकेला रेलखंड में रेलवे ट्रैक के आस-पास हाथियों को देखा जा रहा है, जो किसी भी समय रेलवे ट्रैक पर प्रवेश कर सकता है. इससे हाथियों की जान को खतरा हो सकता है. यह संभावना जताते हुए रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल में 20 व 21 दिसंबर को चक्रधरपुर व टाटानगर की 4 जोड़ी मेमू व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दी है.

इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन का गोइलकेरा में ठहराव आज से ;

चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा स्टेशन में हावड़ा-कांटाबांझी-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शनिवार से शुरू होगा. रेल मंत्रालय के आदेश पर चक्रधरपुर रेल मंडल ने गोइलकेरा में इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दे दी है. गोइलकेरा में इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव से यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई. 20 दिसंबर से गोइलकेरा में कांटाबांझी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस व 21 दिसंबर से हावड़ा-कांटाबांझी इस्पात ट्रेन गोइलकेरा में रुकेगी.

गोइलकेरा में इस्पात की समय सारिणी

– 22861 हावड़ा-कांटाबांझी एक्सप्रेस सुबह 11.51 – 11.52

– 22862 कांटाबांझी-हावड़ा एक्सप्रेस दोपहर 12.06 – 12.07

20 व 21 को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

– 68025/68026 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू

– 58151/58152 बिरमित्रपुर- बरसुआं- बिरमित्रपुर पैसेंजर

– 68003/68004 टाटा-गुवा-टाटा मेमू

– 68009/68010 टाटा- चक्रधरपुर-टाटा मेमू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है