Chaibasa News : टाउन क्लब ने फेनेटिक क्लब को 157 रनों से हराया
अशोक कुमार जैन जिला नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता
चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित 10वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बुधवार को टाउन क्लब व फेनेटिक क्लब के बीच मैच खेला गया, जिसमें टाउन क्लब ने 159 रनों से जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया.स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्लब चाईबासा ने निर्धारित 30 ओवर में 252 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान सिद्धार्थ अग्रवाल ने 134, पारस नंदी ने 34 , राहुल लकड़ा ने 26 , हितेश वैद्य ने 20 व प्रणय कुमार ने 12 रनों का योगदान दिया. फेनेटिक क्लब के गेंदबाज सोमलेश्वर सुंबरूई, अनमोल टोपनो व सावन गोप ने दो-दो विकेट झटके. वहीं विनय कुमार, कप्तान अभिषेक बोदरा व धनय हांसदा ने एक-एक विकेट लिये. इधर, लक्ष्य का पीछा करते हुए फेनेटिक क्लब की टीम 20.3 ओवर में मात्र 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.आज का मैच :
देवेंद्र माझी क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला राइवल क्लब गुवा से होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
