Chaibasa News : सरेशाम आदिवासी महिला से दो मोबाइल व ~10 हजार की लूट

बाजार से घर लौट रही थी महिला अपराधी सीसीटीवी में कैद

By ATUL PATHAK | September 10, 2025 12:07 AM

चाईबासा. चाईबासा शहर में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हवाईअड्डा मार्ग पर बाजार से घर लौट रही आदिवासी महिला से बाइक सवार तीन बदमाश दो मोबाइल व 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना मंगलवार शाम करीब 5:15 बजे की है. पीड़िता कुंदुबेड़ा गांव निवासी नंदी पूर्ति ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ साइकिल से बाजार गयी थी. शाम को लौटने के क्रम में करणी मंदिर पार करते ही लाल रंग की स्कूटी पर तीन युवक पहुंचे. उसके हाथ से दो मोबाइल, 10 हजार रुपये व आधार कार्ड लूटकर फरार हो गये. घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग पहुंचे. स्कूटी से भाग रहे युवकों की तस्वीर घटनास्थल पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची. छानबीन शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाला युवक नशा का आदी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है