Chaibasa News :सदर अस्पताल में तीन लिफ्ट तैयार, ऊपरी मंजिलों तक पहुंच होगी सुगम

बुजुर्गों और दिव्यांग मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी

By ANUJ KUMAR | November 18, 2025 11:24 PM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है. अब धीरे-धीरे अस्पताल की सूरत बदल रही है. मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऊपरी मंजिलों के वार्ड तक पहुंचने के लिए तीन लिफ्ट लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, दिसंबर तक लिफ्ट पूरी तरह से चालू हो जायेगी. इसके शुरू होने से गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी. लिफ्ट का ट्रायल सफलतापूर्वक कर लिया गया है. बस अब बिजली कनेक्शन का कार्य शेष है. बिजली कनेक्शन मिलते ही लिफ्ट का औपचारिक शुभारंभ किया जायेगा. अस्पताल के दूसरे से चौथे मंजिल तक मरीजों की आवाजाही को सुगम बनाने के उद्देश्य से भवन में ढांचागत सुधार भी किये गये हैं. वर्तमान में बने रैंप के माध्यम से स्ट्रेचर पर मरीजों को दूसरे और तीसरे मंजिल तक पहुंचाया जाता है.

ओपीडी में रोजाना 400 मरीज, भीड़ के बीच लिफ्ट सुविधा से मिलेगी राहत

सदर अस्पताल में प्रतिदिन 400 से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचते हैं. अस्पताल के दूसरे मंजिल पर प्रसव कक्ष, एसएनसीयू और महिला वार्ड हैं, तीसरे मंजिल पर पुरुष वार्ड, बुजुर्गों का वार्ड और डायलिसिस सेंटर संचालित हैं, जबकि चौथे यानी ऊपरी मंजिल पर बच्चा वार्ड समेत अन्य विभाग स्थित हैं. लिफ्ट की सुविधा शुरू होने के बाद मरीजों और उनके परिजनों को रैंप के बजाय अब लिफ्ट के माध्यम से आसानी से मंजिलों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

कोटमरीजों की सुविधा के लिए लिफ्ट बनकर तैयार हो गया है. बिजली का कनेक्शन होते ही लिफ्ट चालू हो जायेगी. अर्थिंग लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. लिफ्ट लगने से इलाज के लिए सदर अस्पताल आनेवाले मरीजों को काफी सहूलियत होगी. सदर अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण करा रही कंपनी के प्रोजेक्ट से लिफ्ट का निर्माण किया गया है. आशीष कुमार, प्रबंधक सदर अस्पताल चाईबासा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है