Chaibasa News : ‘पति चला रहे प्रखंड’, प्रमुख सुशीला बारी पर पंसस का गंभीर आरोप

मंझारी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग, 11 पंसस ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

By ATUL PATHAK | August 26, 2025 11:18 PM

चाईबासा. मंझारी प्रखंड प्रमुख सुशीला बारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग करते हुए उप प्रमुख दमयंती बिरुवा समेत 11 पंचायत समिति सदस्यों ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो को लिखित ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रखंड प्रमुख पंचायत समिति की मासिक बैठक नहीं बुलातीं हैं. कार्यकारिणी की बैठकों में पारित योजनाओं को उनके पति विजय बारी द्वारा मनमाने तरीके से संचालित किया जाता है. सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि विजय बारी फर्जी ग्राम सभाएं आयोजित कर लाभुक समितियों का गठन करते हैं, जिसकी सूचना संबंधित पंचायत समिति सदस्यों को नहीं दी जाती है.

योजनाओं में प्रमुख के पति का हस्तक्षेप

ज्ञापन में बताया गया है कि जब पंचायत समिति सदस्य योजनाओं की जानकारी मांगते हैं, तो उन्हें डांट-फटकार कर चुप करा दिया जाता है. सभी सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में प्रखंड प्रमुख से अधिक हस्तक्षेप उनके पति का होता है. इसके अलावा, प्रखंड स्तरीय सरकारी कार्यक्रमों में पंचायत समिति सदस्यों को आमंत्रित नहीं किया जाता और उनके साथ भेदभाव किया जाता है.

एसडीओ ने दिया आश्वासन

पंचायत समिति सदस्यों की समस्याएं सुनने के बाद एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. जांच के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले पंचायत समिति सदस्य

दमयंती बिरुवा (उप प्रमुख), हेमंती बिरुवा (बड़ा लागड़ा भाग-1), श्रीमती बिरुवा (भाग-2), संगीता बिरुवा (बड़ा तोरलो), मंजूश्री चातर (भरभरिया), सविता तामसोय (इपिलसिंगी), रंजीत बिरुवा (पिलका), डोली देवी (मेरोमहोनर), खेमकरण बिरुवा (पांगा), दशमती बिरुवा (भगाबिला), हुरदुब पुरती (रोलाडीह).

कोट

प्रखंड प्रमुख बैठक की सूचना अचानक देती हैं, जिससे पंचायत समिति सदस्य समय पर पहुंच नहीं पाते हैं. इससे हमारी भागीदारी बाधित होती है.

दमयंती बिरुवा,

उपप्रमुख, मंझारी प्रखंड प्रमुख के पति ही सारे कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं. जब हम आवाज उठाते हैं, तो हमें डांट-फटकार लगायी जाती है. हमें सम्मान भी नहीं दिया जाता है.

-डोली देवी,

पंचायत समिति सदस्य, मेरोमहोनर

विकास कार्य बाधित हो गया है. प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए.

-दशमती बिरुवा,

पंचायत समिति सदस्य, भगाबिला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है