Chaibasa News : विसर्जन में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा

आनंदपुर थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ नाजिया अफरोज की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई.

By AKASH | September 14, 2025 11:33 PM

आनंदपुर.

आनंदपुर थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ नाजिया अफरोज की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई. दुर्गा पूजा के दौरान सार्वजनिक पूजा समिति, बजरंग दल आनंदपुर और मुंडा टोला पूजा कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम और विसर्जन जुलूस को समय पर समापन करने का विचार-विमर्श किया गया. थाना प्रभारी प्रिंस झा ने सरकारी निर्देश का पालन करते हुए सौहार्द्र वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की सलाह दी. श्री झा ने कहा कि विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. पूजा कमेटी निर्धारित मार्ग से विसर्जन जुलूस निकालकर तय समय पर विसर्जन करेगी. मौके पर प्रमुख दिलवर खाखा, प्रताप रुद्र सिंहदेव, शिव प्रताप सिंहदेव, विभुंद्र नारायण सिंहदेव, अमित गंताइत, प्रकाश देहरी, विमल साहू, बिट्टू साहू, विक्की साहू, मौजूद थे. पूजा में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

चिरिया.

विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा को लेकर चिरिया ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी की अध्यक्षता में रविवार को ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. ओपी प्रभारी ने कहा कि पूजा कमेटियों को गाइडलाइन को पालन करना अनिवार्य है. विधि व्यवस्था को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर टुनटुन राम, अशोक विश्वकर्मा, मुंडा गाजी सुरीन, राजेश पूर्ति, अमित नाग, सुनील अगरिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है