Chaibasa News : शव की पहचान करने चाईबासा पहुंचे नक्सली अमित हांसदा के रिश्तेदार

शव को घर ले जाने के संबंध में रिश्तेदारों ने कुछ नहीं बताया

By ATUL PATHAK | September 10, 2025 12:06 AM

चाईबासा .गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेला पराल पंचलताबुरु जंगल में बीते रविवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये नक्सली अमित हांसदा के शव की पहचान करने मंगलवार को रिश्तेदार पहुंचे. पुलिस के साथ सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. वे बोकारो जिला के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के ढोड़ी गांव से आये थे. रिश्तेदारों ने बताया कि सोमवार को दिन में गांव के डाकुवा ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद गोइलकेरा थाना पहुंचा. वहां से पुलिस के साथ चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचे. रिश्तेदारों ने अमित हांसदा के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अमित हांसदा गांव नहीं जाता था. उसके घर में कोई सदस्य नहीं है. वे लोग शव की पहचान करने के लिए आये थे. शव ले जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया. ज्ञात हो कि सोमवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय चिकित्सक टीम ने किया था. इसके बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस के शीत गृह में सुरक्षित रख दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है