Chaibasa News : मोती पालन में तेजी से आगे बढ़ रहा झारखंड : डॉ एचएम द्विवेदी

पश्चिमी सिंहभूम: माटागुटू में मोती पालन केंद्र का उद्घाटन, किसानों में खुशी

By ATUL PATHAK | December 29, 2025 12:20 AM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के झींकपानी प्रखंड स्थित माटागुटू में किसान संजय बुड़ीउली ने मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना से मोती पालन केंद्र की शुरुआत की है. इसका उद्घाटन रांची के निदेशक डॉ एचएम द्विवेदी ने फीता काट कर किया. जिले में मोती पालन संबंधित किसानों में खुशी है. श्री द्विवेदी ने किसान संजय बुड़ीउली के मोती पालन तालाब, सर्जरी कर रखे सीप का रख-रखाव की बारीकी से अवलोकन किया. सीप के सर्जरी टूलकिट व ऑक्सीजन देने का वैज्ञानिक तरीके देख गदगद हुए.

किसान आगे बढ़ें, सरकार मोती उत्पादन में मदद करेगी :

श्री द्विवेदी ने किसान संजय का प्रबंधन देख कर पीठ थपथपायी. अन्य किसानों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मोती पालन में आपको क्या चाहिए. सरकार से हर मदद मिलेगी. पश्चिमी सिंहभूम को क्लस्टर बनाया जायेगा. सरकार मोती पालन क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई काम कर रही है. आपके काम के लिए हमलोग हमेशा तैयार हैं. सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है. उन्होंने किसानों को संगठित होकर काम करने व आगे बढ़ने की सलाह दी. सरकार आपको अनुदान राशि देगी. जिनका तालाब नहीं है, वैसे किसान नया तालाब बना कर मोती पालन में शामिल हों. तालाब बनाने के लिए जिला मत्स्य कार्यालय में आवेदन दें. मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र, रांची (शालीमार) निदेशक प्रशांत कुमार दीपक, जिला मत्स्य पदाधिकारी नवीन कुमार, पुरती एग्रोटेक के डायरेक्टर बुधन सिंह पुरती, समाजसेवी महावीर बुड़ीउली ने भी किसानों का उत्साह बढ़ाया. इस अवसर पर किसान सोमनाथ लागुरी, बिमला हेम्ब्रम, महावीर बुड़ीउली, सुखमति बिरुवा, रानी बंदिया, विश्वनाथ तमसोय, ब्रजमोहन पुरती, रितेश कुमार तमसोय, जगदीश चंद्र बारजो, प्रिंयका चातोंबा व संजय बुड़ीउली आदि उपस्थित थे.

झारखंड के संसाधन का सदुपयोग कर आगे बढ़ें किसान : प्रो रितेश

कार्यक्रम में रांची जेवियर कॉलेज के प्रोफेसर रितेश कुमार शुक्ला ने कहा कि झारखंड में जल, जमीन व मानव संसाधन की कमी नहीं है. किसान इसका सही इस्तेमाल कर आगे बढ़ें. हर किसान को कतारबद्ध तरीके से विकास संभव है. मोती पालन में झारखंड का नाम आगामी दिनों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है