Chaibasa News : युवक ने नदी में कूदकर बह रही बच्ची की बचायी जान

नदी के पानी में डूब रही बच्ची

By ANUJ KUMAR | June 30, 2025 10:53 PM

चिरिया. चिरिया में सोमवार को एक नौजवान की दिलेरी और सूझबूझ के कारण एक बच्ची की जान बच गयी. मालूम हो कि चिरिया के आम पेड़ हटिंग की आठ साल की बच्ची जो मानसिक रूप से थोड़ा अविकसित है. खेलते खेलते कच्छिहत्ता फुलचंद दुकान के नीचे नदी में बाढ़ की चपेट में आ गई. बच्ची बहकर करीब 100 फीट बहकर चली गयी. तभी अचानक सतीश गहराई नामक युवक की नजर पानी में बह रही बच्ची पर पड़ी. उसने सूझबूझ दिखाते हुए नदी में कूदकर डूब रही बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया. बच्ची खतरे से बाहर है. सतीश की बहादुरी की सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है