Chaibasa News : गांव की कच्ची सड़क पर धान रोपकर ग्रामीणों ने किया विरोध

मंझारी प्रखंड की मेरोमहोनर पंचायत स्थित पाताहातु में कच्ची सड़क से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को धान रोपकर विरोध जताया.

By AKASH | September 6, 2025 11:59 PM

तांतनगर.

मंझारी प्रखंड की मेरोमहोनर पंचायत स्थित पाताहातु में कच्ची सड़क से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को धान रोपकर विरोध जताया. इसका नेतृत्व मंझारी जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने किया. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के बाद कीचड़ से भर गयी है. सड़क पर पैदल चलना भी दूभर है. अक्सर लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. उक्त सड़क को पक्की बनाने के लिए कई बार संबंधित विभाग को आवेदन किया गया. हालांकि सुनवाई नहीं हुई. जबतक सड़क की मरम्मत नहीं होगी, विरोध जारी रहेगा.

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय पर धरना 13 सितंबर को

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता के असहयोग के कारण इस सड़क का प्राक्कलन नहीं बनने से सड़क की दुर्दशा है. सड़क निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने में कनीय अभियंता देरी कर रहे हैं. इसके विरुद्ध में 13 सितंबर को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. इस अवसर पर शत्रुघ्न कुंकल, आजाद कुंकल, शिव शंकर कुंकल, कृष्णा कुंकल, जादोब कुंकल, घासीराम कुंकल, खैरा कुंकल, भगवान कुंकल, जुवानी कुंकल, जोंगा चंपिया, जयंती कुंकल, सुखुमारी देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे.

गांव में नहीं जा सकी एंबुलेंस, बीमार को खटिया पर आधा किमी लाना पड़ा

ज्ञात हो कि खराब सड़क के कारण गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी. बीमार व्यक्ति को खटिया पर आधा किलोमीटर ढोकर एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा. जिप सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि पाताहातु गांव में आजादी के 79 सालों में भी पक्की सड़क नहीं बन पायी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गांव की सड़कें मात्र 10 दिनों में पक्की हो जाती है. उक्त सड़क की मरम्मत के लिए जुलाई में उपायुक्त को अवगत कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है