Chaibasa News : 16 अंक हासिल कर डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन बना चैंपियन
तृतीय स्व सीताराम रुंगटा चेस लीग
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ व रुंगटा माइंस लिमिटेड की ओर से शनिवार को रुंगटा गार्डन में तृतीय स्व सीताराम रुंगटा चेस लीग का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त चंदन कुमार, विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों का स्वागत संघ के अध्यक्ष मुकुंद रुंगटा स्मृति चिह्न देकर किया गया. ब्लिट्ज फॉर्मेट में खेले गये इस टूर्नामेंट में दस राउंड के बाद डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन 16 अंक के साथ चैंपियन बना. डीपीएस का प्रतिनिधित्व दीपेंद्र प्रसाद साव की व बसंत खंडेलवाल ने किया. राजेश कुमार की कप्तानी वाली मूंधड़ा हॉस्पिटल 14 अंक बनाकर उपविजेता बना. विजेता टीम को ट्रॉफी व 15000 रूपये की इमामी राशी दी गयी. उपविजेता को 11 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गयी. बियॉन्ड टेंप्टेशन की टीम 11 अंक के साथ तीसरे, रुंगटा स्टील (8 अंक) चौथे, गृह लक्ष्मी (7 अंक) पांचवें, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (4) की टीम छठे स्थान पर रही. विश्वजीत चटर्जी, मनीष शर्मा, बसंत खंडेलवाल,तनिष्क कुमार, राजेश कुमार, कमल देवनाथ, हर्ष मुरारका, समृद्धि प्रिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. इन सभी खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. समापन समारोह मारवाड़ी वीमेंस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. समापन समारोह में संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल ने कहा की अगले वर्ष की प्रतियोगिता ग्लोबल चेस लीग नियमों के तर्ज पर आयोजित होगी. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस सिद्धांत कुमार, गृह लक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग से नितिन प्रकाश, डॉ विजय कुमार मूंधड़ा, डीपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन से दीपेंद्र प्रसाद साव, बियॉन्ड टेम्पटेशन से श्रीकांत मूंधड़ा, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से आयुष दोदराजका, संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
