Chaibasa News : जैंतगढ़ व चंपुआ का पारा 41 डिग्री के पार

जैंतगढ़ व चंपुआ का पारा 41 डिग्री के पार

By ATUL PATHAK | April 22, 2025 11:11 PM

जैंतगढ़. जैंतगढ़ और चंपुआ में तपिश का कहर जारी है. मंगलवार को जैंतगढ़ और चंपुआ का पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री रहा. हीटवेव से लोग दिनभर परेशान रहे. मौसम विभाग की माने तो अभी गर्मी से राहत नहीं है. अगले तीन-चार दिनों तक देश के विभिन्न भागों में हिट वेव का व्यापक प्रभाव की संभावना है. गर्मी से सबसे अधिक प्रभावित स्कूल के बच्चे हो रहे हैं. अधिकतर सरकारी स्कूलों में बिजली की व्यवस्था भी नहीं है. स्थानीय लोगों ने स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है.

स्कूलों के समय में बदलाव की मांग

भीषण गर्मी में सात से एक बजे तक स्कूलों का संचालन कर सरकार क्या संदेश देना चाहती है. गर्मी के दिनों में झारखंड में हमेशा स्कूलों का संचालन सुबह साढ़े छह से साढ़े 11 बजे तक होता था. अभी तक स्कूलों के समय में बदलाव नहीं की गयी है. – गुरबक्श सिंह अहलूवालिया, आरटीआइ कार्यकर्ताकोल्हान के कई स्कूलों में अभी भी बिजली की व्यवस्था नहीं है. स्कूल अवधि में अक्सर बिजली गुल रहती है. कई स्कूलों में पंखे नहीं हैं. कई स्कूलों में पेयजल की सुविधा नहीं है. कही वायरिंग नहीं है, तो कहीं रनिंग वाटर का अभाव है. –

सत्यपाल बेहरा, भाजपा नेता

सरकार हर वर्ष विकास मद में स्कूलों को 25 हजार रु से एक लाख रु तक एनुअल ग्रांट देती है. बिजली वायरिंग आदि के लिए अलग से पैसा दिया गया था. बावजूद इसके अगर स्कूलों में बिजली सुचारू नहीं है, तो यह चिंता का विषय है. –

संदेश सरदार, झामुमोB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है