Chaibasa News :सिंहभूम रीजन ने 25 गोल्ड समेत 43 पदक जीते

जेआरडी टाटा स्पोट् र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित झारखंड वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गया.

By AKASH | September 22, 2025 11:49 PM

चाईबासा.

जेआरडी टाटा स्पोट् र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित झारखंड वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में सिंहभूम रीजन ने 25 स्वर्ण के साथ कुल 43 पदक अपने नाम कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में सिंहभूम क्षेत्र के खिलाड़ियों को दबदबा रहा. रांची रीजन ने कुल 66 पदक अपने नाम किये. सिंहभूम की टीम ने 25 स्वर्ण, नौ रजत व नौ कांस्य पदक के साथ कुल 43 पदक हासिल किये. सिंहभूम से टग ऑफ वार (रस्साकस्सी) में फाइनल में संताल परगना को हराकर जीत अपने नाम किया. फुटबॉल के फाइनल में भी सिंहभूम ने रांची रीजन को 4-0 से हराकर अपना दबदबा बनाये रखा. सिंहभूम ने तैराकी, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, डिस्कस थ्रो, शाटपुट आदि खेलो में स्वर्ण अपने नाम किया. वहीं हजारीबाग क्षेत्र की टीम ने 43 पदक हासिल किये. पलामू रीजन 45 पदक, बोकारो रीजन 26 पदक, दुमका रीजन 22 पदक जीतने में कामयाब रहे. समापन समारोह में कलाकारों ने छऊ नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में कुल 57 स्पर्धाएं हुईं. इसमें दौड़, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, साइक्लिंग, वॉलीबॉल, कैरम, पॉवर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, टग ऑफ वार (रस्साकस्सी)और स्वीमिंग जैसे खेल शामिल रहे. खिलाड़ियों ने पूरे जोश और समर्पण के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सभी चयनित खिलाड़ी देहरादून में होने वाले अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है