Chaibasa News : पेयजल पाइप के लिए खोद दिया फुटपाथ, जाम लगने से परेशानी

पेयजल पाइप के लिए खोद दिया फुटपाथ, जाम लगने से परेशानी

By ATUL PATHAK | April 29, 2025 12:12 AM

चाईबासा.चाईबासा नगर परिषद कार्यालय से बस स्टैंड मार्ग पर पेयजल योजना से जुड़े पाइप बिछाने के लिए सड़क किनारे के पेवर्स ब्लॉक उखाड़ दिये गये हैं. इससे दुकानदारों को परेशानी हो रही है. वहीं, लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. नगर परिषद के संवेदक ने एक सप्ताह पहले फुटपाथ को उजाड़ दिया. नीचे बिछे टेलीफोन तार भी उखड गये हैं. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.दुकानदारों व राहगीरों ने बताया कि सड़क की चौड़ाई पहले से कम है. फुटपाथ खोद देने से दिक्कत हो गयी है. स्थानीय लोगों को कहना कि पता नहीं कब तक परेशानी उठानी पड़ेगी ? शहर में कई जगह पाइप बिछाने के लिए सड़क खोदी गयी, लेकिन महीनों बाद दुरुस्त कराया जा रहा है.

काम खत्म होते ही फुटपाथ को बना देंगे :

प्रशासक. इधर, नगर परिषद की प्रशासक संतोषिनी मुर्मू ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अनुमति लेकर कार्य कर रहा है. अभी काम चल रहा है. काम खत्म होते ही फुटपाथ को पूर्व की तरह बना दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है