Chaibasa News : पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा, 23 पशुओं को कराया मुक्त
पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा, 23 पशुओं को कराया मुक्त
चाईबासा. मुफ्फसिल थाना पुलिस ने मोचीसाई गांव के पास से तस्करी के लिए ले जा रहे 23 पशुओं को जब्त किया. मौके से दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में मझगांव के बांदासाई निवासी सनातन गागराई (28) और मुफस्सिल थाना के बाइहातु गांव के टीपूबासा टोला निवासी जिंगा गोप (23) शामिल है. पुलिस ने सभी पशुओं को चाईबासा गौशाला के हवाले कर दिया है. सअनि बुधराम भेंगरा के बयान पर 21 अप्रैल को थाना में चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ पशु तस्करी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने जिंगा गोप, सनातन गागराई, मझगांव निवासी मुकरु पिंगुवा, चाईबासा के बाइहातु गांव के टीपूबासा टोला निवासी लोहरा तांती एवं एक अन्य को आरोपी बनाया है. दर्ज मामले में उन्होंने बताया है कि 21 अप्रैल की संध्या गश्ती के दौरान थाना प्रभारी को सूचना मिली कि मोचीसाई के पास पशुओं को तस्करी कर लाया जा रहा है. आवश्यक कार्रवाई करने के लिए मोचीसाई के पास पहुंचे. पुलिस को देखकर तीन लोग भागने में सफल हो गये. इसमें दो लोगों को पकड़ लिया गया. दोनों से पूछताछ करने पर अपना नाम सनातन गागराई और जिंगा गोप बताया. उसने भागने वालों के नाम मुकरु पिंगुवा, लोहरा तांती और अन्य बताया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मझगांव मस्जिद मोहल्ला निवासी रेयान उर्फ काडू ने ओडिशा के अंगरपदा बाजार से पशुओं को खरीदा और चाईबासा पहुंचाने के लिए दिया. वे लोग 77 पशुओं को हांककर चाईबासा के बड़ी बाजार ला रहे थे. उनदोनों ने पुलिस को बताया कि चाईबासा पहुंचने पर बड़ी बाजार के कुछ लोगों ने 54 पशुओं को अपना ले गये. 23 पशुओं को कसाई मोहल्ला ले जा रहे थे. पुलिस को बताया कि मझगांव के रेयान ने गाय हांककर ले जाने के एवज में दो हजार रुपये दिये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
