Chaibasa News : 12 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि दिसंबर तक बढ़ायी गयी
त्योहारी सीजन के दौरान नियमित ट्रेनों के यात्रियों की भीड़ को देखते हुये दक्षिण पूर्व रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि दिसंबर तक बढ़ा दी है.
चक्रधरपुर.
त्योहारी सीजन के दौरान नियमित ट्रेनों के यात्रियों की भीड़ को देखते हुये दक्षिण पूर्व रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि दिसंबर तक बढ़ा दी है. इससे दुर्ग, हटिया, शालीमार, सांतरागाछी, पुरी व भंजपुर रूट में सफर करने वाले यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी. इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से ट्रेनों के यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होगी. रेलवे ने दो माह तक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बढ़ाने की घोषणा की है.रांची-आरा स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से चलेगी
त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिये रेलवे ने रांची से आरा के बीच 08640/08639 रांची-आरा-रांची स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेनों की समय-सारिणी के अनुसार विशेष ट्रेनें चलायी जायेंगी. 08640 रांची-आरा स्पेशल 28 सितंबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रांची से रात 8.45 बजे खुलेगी. दूसरे दिन सुबह 9.15 बजे आरा पहुंचेगी. वापसी में 08639 आरा-रांची स्पेशल 29 सितंबर से 3 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आरा से सुबह 10 बजे खुलेगी. रात 8. 45 बजे रांची पहुंचेगी. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के मुरी, कोटशिला व बोकारो स्टेशन पर रुकेगी.
रांची-जयनगर स्पेशल ट्रेन 18 अक्तूबर से चलेगी
त्योहारी सीजन में रांची से जयनगर के बीच 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है. 08105 रांची-जयनगर स्पेशल 18 अक्तूबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रांची से रात 9.25 बजे खुलेगी. दूसरे दिन शाम 3. 15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 08106 जयनगर-रांची स्पेशल 19 अक्तूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को जयनगर से शाम 4. 45 बजे खुलेगी. दूसरे दिन सुबह 9.15 बजे रांची पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
