Chaibasa News : कुत्ते ने दो दर्जन से अधिक लोगों को काटकर किया घायल
मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में एक कुत्ते ने जमकर उत्पात मचाया. कुत्ते ने थाना चौक, रेलवे क्रॉसिंग, साप्ताहिक हाट समेत अन्य जगहों पर 24 लोगों को काटकर घायल कर दिया.
मनोहरपुर.
मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में एक कुत्ते ने जमकर उत्पात मचाया. कुत्ते ने थाना चौक, रेलवे क्रॉसिंग, साप्ताहिक हाट समेत अन्य जगहों पर 24 लोगों को काटकर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कुत्ते ने शहर के इंदिरानगर निवासी समीर लुगुन (8), बीसखोली निवासी फूलो देवी (50), महुलडीहा निवासी मंजूषा देवी (43) और सिरका निवासी चारवा एक्का (37) को काटा. इसके बाद दिन भर में 20 अन्य लोगों को काटकर घायल कर दिया.इसमें मनोहरपुर निवासी अरविंद यादव (45), राजकिशोर महतो (53), शंकर ठाकुर (42), राज जोजोवार (19), एडलीना जोजोवार (71), अंशु पोद्दार (11), सागर यादव (23), साजिदा बीबी (35), पूर्वी ठाकुर (10), गुरुचरण गोराई (34), मुकेश हरलालका (45), शंकर ठठेरा (42) के अलावा बुनुमदा निवासी सिलियन केरकेट्टा (31), ईचापीढ़ निवासी अभिषेक तांती (15), बारंगा निवासी योगेश्वर महतो (26), सुजीत लोहार (17), नंदपुर निवासी प्रिंस कारू (10), डिंबुली निवासी देवराज सुरीन (10), सिमडेगा निवासी हरमन भुइया (24), जम्बइबुरु निवासी रीना ओरम (25) शामिल हैं. सभी घायलों ने मनोहरपुर सीएचसी में इलाज कराया. उन्हें एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि सीएचसी में एंटी रेबीज इंजेक्शन की कमी नहीं है. लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
