Chaibasa News : नप अध्यक्ष पद : भाजपा समर्थित प्रत्याशी हो सकते हैं पूर्व विधायक

सामान्य श्रेणी की सीट होने पर भाजपा के पास कई कद्दावर नेता हैं

By ATUL PATHAK | January 15, 2026 12:30 AM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव की चर्चा इन दिनों शहर के चौक-चौराहों पर खूब हो रही है. पूर्व विधायक शशि भूषण सामड को भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में उतरने की चर्चा तेज है. दरअसल, यह सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यदि सीट सामान्य श्रेणी की होती, तो भाजपा के पास अध्यक्ष पद के लिए दर्जनों योग्य और कद्दावर नेता हैं. हालांकि, एसटी आरक्षित होने से स्थिति बदल गयी है. ऐसे में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की पहली पसंद में पूर्व विधायक शशि भूषण सामड का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के अनुसार, शशि भूषण सामड को प्रत्याशी बनाने को लेकर भाजपा में मंथन तेज हो गया है. हालांकि, पूर्व विधायक शशि भूषण सामड ने फिलहाल किसी तरह की चुनावी तैयारी से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. विधायक बनने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव लड़ना उचित नहीं लग रहा है. पार्टी का जो दिशा-निर्देश प्राप्त होगा, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. पूर्व विधायक ने कहा कि नगर परिषद में भाजपा के विरोधियों ने अवैध कब्जा जमा रखा है. शहर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस स्थिति से छुटकारा दिलाना अनिवार्य है. चक्रधरपुर नगर परिषद चुनाव में भाजपा की रणनीति और प्रत्याशी चयन पर सभी की निगाहें टिकी हैं. जल्द ही साफ हो जाएगा कि पूर्व विधायक शशि भूषण सामड भाजपा समर्थित उम्मीदवार होंगे या पार्टी नये चेहरे पर दांव लगायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है