Chaibasa News : डोंकासाई में रिंग रोड के लिए ग्रामीणों ने जमीन देने से किया इनकार

डोंकासाई में रिंग रोड के लिए ग्रामीणों ने जमीन देने से किया इनकार

By ATUL PATHAK | April 26, 2025 10:11 PM

चाईबासा. सदर (चाईबासा) प्रखंड अंतर्गत डोंकासाई गांव के ग्रामीण मुंडा व रैयतों ने रिंग रोड के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया है. दरअसल, शनिवार को सदर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार जमीन अधिग्रहण के लिए ग्रामसभा की बैठक में गये थे. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा गुरुचरण देवगम ने की. ग्रामीणों ने बायपास सड़क के पास से रिंग रोड बनाने के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बैठक प्रशासन ने बुलायी थी.

ग्राम सभा में प्रशासन की ओर से सदर अंचल अधिकारी व हल्का कर्मचारी जोगेंद्र गागराई, रविंद्र तियू व सुखदेव चेरवा उपस्थित थे. इस दौरान 57 ग्रामीणों ने विरोध पत्र पर हस्ताक्षर किया. वहीं, पत्र की प्रतिलिपि सदर अनुमंडल पदाधिकारी व भू-अर्जन पदाधिकारी को प्रेषित किया.

ग्रामीणों ने वैकल्पिक व्यवस्था का सुझाव दिया

ग्रामीणों ने वैकल्पिक व्यवस्था का सुझाव दिया. ग्रामीणों ने कहा कि आधुनिक युग में बड़े-बड़े शहरों में फ्लाई ओवर बनाया जा रहा है, यहां क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को रिंग रोड के लिए ग्रामीणों की जमीन के एवज में जो भुगतान करना पड़ेगा, उसी रकम से फ्लाई ओवर बनाया जा सकता है. ग्रामीणों ने कहा कि डोंकहातु के ग्रामीण विकास विरोधी नहीं हैं, बल्कि सरकार व प्रशासन की उचित एवं उपयोगी जनकल्याण योजनाओं का स्वागत करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है